....

पसंद नहीं आया शिवसेना को पीएम का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाक गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने को दुर्भाग्यपूर्ण कहना शिवसेना को रास नहीं आया है। पार्टी ने पीएम को याद दिलाया है कि वह गोधरा और अहमदाबाद के कारण ही जाने जाते हैं। उन्हें इसी वजह से सम्मान मिला है। 

मोदी ने एक साक्षात्कार में पहली बार दादरी घटना पर टिप्पणी करते हुए इसे खेदजनक बताया था। उन्होंने गुलाम अली विवाद पर भी टिप्पणी की थी। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री खुर्शीद कसूरी के कारण सहयोगी दल भाजपा से तनी बैठी शिवसेना को पीएम का बयान पसंद नहीं आया। 

पार्टी के सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी दुनिया मोदी को गोधरा और अहमदाबाद के कारण जानती है। यदि उन्हीं मोदी ने गुलाम अली और कसूरी विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है तो यह वास्तव में हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि उन्होंने दादरी प्रकरण पर मोदी के विचारों से सहमति जताई। राउत ने कहा कि यह घटना दुखद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। 

वहीं संघ विचारक एमजी वैद्य ने सुधींद्र कुलकर्णी पर हुई स्याही डालने की घटना पर शिवसैनिकों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अपनी बात कहने और विरोध करने क‌ा हक सभी को है,लेकिन इसके लिए वे कानून को ताक पर नहीं रख सकते। विरोध करने के कई तरीके हैं लेकिन उसके लिए किसी का अपमान नहीं करना चाहिए।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment