....

CM नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर है बेटा निशांत, दोनों में पटती नहीं

सीएम नीतीश कुमार और स्वर्गीय मंजू कुमारी सिन्हा के इकलौते बेटे का नाम निशांत है। वे उन चंद गिने-चुने नेताओं के सुपुत्रों में हैं, जिनकी लाइफ बहुत निजी किस्म की है। उन्हें सार्वजनिक प्रोग्राम में नहीं देखा जाता है। निशांत ने अपने पिता की तरह ही इंजीनियरिग की पढ़ाई की है। वे बीआईटी मेसरा से ग्रैजुएट हैं। निशांत राजनीति में बिल्कुल सक्रिय नहीं हैं। माना जाता है कि पिता नीतीश कुमार के साथ उनके संबंध बहुत सामान्य किस्म के हैं। दबी जुबान में कई लोग इसे दोनों के बीच का मन-मुटाव मानते हैं। नीतीश और निशांत के बारे में एक इंटरेस्टिंग फैक्ट ये भी है कि वे अपने पिता से ज्यादा अमीर हैं।

पिता से ज्यादा अमीर 
सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे से ज्यादा अमीर हैं। ये खुलासा 2012 में उस वक्त हुआ था, जब नीतीश ने अपनी कैबिनेट के साथ आय से जुड़ी जानकारियों का खुलासा किया था। निशांत के पास कोई कार नहीं हैं। पर वे 11.80 लाख रुपए ज्वैलरी, बैंक अकाउंट में 46 लाख रुपए कैश और पॉश इलाकों में कीमती जमीनों के मालिक थे।
दूसरी ओर, नीतीश के पास 2.70 लाख रुपए कीमती एक पुरानी सैंट्रो कार और करीब 52 हजार रुपए मूल्य के गहने थे। इसके अलावा दी गई जानकारियों में नीतीश ने खुलासा किया था कि उनके बैंक खाते में 46 हजार रुपए कैश, एक पुराने कलर टीवी का सेट, एक पुराना एयर कंडीशनर, एक फ्रीज, एक कूलर और दो गाय है। 2013 के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक़ नीतीश के पास कुल 46.8 लाख रुपए की संपत्ति है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment