....

MP की बिजली से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली के सफर को सरल बनाने वाली मेट्रो जल्द ही प्रदेश में पैदा होने वाली सौर ऊर्जा से दौड़ेगी. दिल्ली मेट्रो को प्रदेश से सस्ती बिजली मिलेगी. डिस्काम से महंगी दर पर बिजली खरीद रहे मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने मध्यप्रदेश से सस्ती बिजली लेने की तैयारी की है. इसके लिए कार्पोरेशन मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के साथ जल्द एमओयू करेगी. मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने 445 मेगावाट का सोलर प्लांट प्रदेश में लगाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है.
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के लिए जरुरी बिजली पर नजर डालें तो दिल्ली मेट्रो सुबह से लेकर रात बारह बजे तक दौड़ती है. मेट्रो चलाने पर कार्पोरेशन को हर साल एक लाख मिलियन यूनिट बिजली की जरुरत होती है. कार्पोरेशन फिलहाल डिस्काम से सात रुपए यूनिट की दर पर बिजली खरीद रहा है. कार्पोरेशन को डिस्काम से हर साल बिजली महंगी दरों पर मिल रही है. प्रदेश में कार्पोरेशन 445 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाएगी ऊर्जा विकास निगम के साथ ये प्लांट लगाया जाएगा.
प्रदेश में होने वाली सोलर एनर्जी दिल्ली मेट्रो के दिन के बिजली खपत को पूरा करेगी. कार्पोरेशन को ऊर्जा विकास निगम से मिलने वाली बिजली छह रुपए प्रति यूनिट होगी. मेट्रो रेल कार्पोरेशन को ये बिजली 25 साल तक मिलेगी
मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने प्रदेश में सोलर प्लांट लगाने के लिेए नीमच, शाजापुर, आगर, दमोह, गुना और रीवा में जमीन देखी है. कार्पोरेशन जल्द ही यहां एक सोलर प्लांट लगाकर अपनी जरुरत की बिजली को पूरा करेगी. प्रदेश सोलर प्लांट लगाने से जहां एक तरफ मेट्रो रेल कार्पोरेशन को इंटर स्टेट बिजली बैंकिंग हो सकेगी वहीं मध्यप्रदेश को भी इससे खासा फायदा होगा.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment