....

LoC पर दीवार की योजना बना रहा भारत,पाक ने UN से की शिकायत

संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों में एक नया रोड़ा डालते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया है कि भारत वैश्विक निकाय के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर एक दीवार के निर्माण की योजना बना रहा है।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रूसी राजदूत विताली को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि भारत जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के बीच स्थित 197 किलोमीटर लंबी कामकाजी सीमा पर 10 मीटर ऊंचा और 135 फुट चौड़ा पुश्ता (दीवार) बनाने की योजना बना रहा है।
पाकिस्तान के अनुसार दीवार की योजना इसलिए बनायी गई है ताकि नियंत्रण रेखा को ‘एक अर्ध अंतरराष्ट्रीय सीमा’ में तब्दील किया जा सके। भारत ने कथित दीवार की योजना के आरोप पर तत्काल कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं जतायी है लेकिन लोधी की ओर से क्रमश: चार सितम्बर और नौ सितम्बर को लिखे गए दो पत्रों की सामग्री को ‘विरोधाभासी’ बताया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत इन दावों का ‘‘एक उचित समय पर’’ जवाब देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ यहां वाल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में रूके हुए हैं लेकिन लोधी के पत्रों में पाकिस्तान का जो रूख झलकता है उससे यह प्रतीत होता है कि इसने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर दोनों देशों के नेताओं के बीच किसी बैठक की संभावना को और कम कर दिया है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment