....

ओबामा ने परामर्श परिषद में तीन भारतीय अमेरिकियों को मनोनीत किया

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आस्था पर आधारित और पड़ोस की साझेदारी पर एक परामर्श परिषद में तीन भारतीय अमेरिकियों को मनोनीत किया है जिसमें धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष नेताओं के अलावा अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ होते हैं.
प्रीता बंसल, निपुण मेहता, जसजीत सिंह और 14 अन्य को मनोनीत करते हुए ओबामा ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि ये उत्कृष्ट महिला और पुरुष अमेरिकी जनता की अच्छे से सेवा करेंगे और मैं उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.’
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि आस्था पर आधारित और पड़ोस की साझेदारियों पर राष्ट्रपति की परामर्श परिषद में धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष नेता तथा इन संगठनों से जुड़े क्षेत्रों के विशेषज्ञ और विद्वान शामिल हैं.
बंसल, एमआईटी मीडिया लैब में लेक्चरर और एमआईटी की लैबोरेटरी फॉर सोशल मशीन्स में वरिष्ठ एडवाइजर हैं. मेहता 1991 में स्थापित गैर सरकारी संगठन ‘सर्विस स्पेस’ के संस्थापक हैं. वह 1998 से 2001 तक सन माइक्रोसिस्टम्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे. जबकि सिंह, ‘सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड’ के कार्यकारी निदेशक हैं. इस पद पर वह 2012 से हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment