....

मोदी 'मास्टरसाहब' ने बच्चों से कहा : हम कितना भी क्यों न पढ-लिख लें, हमें रोबोट बनने से बचना है

 दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बच्चों के बीच अपने खास अंदाज में दिखे. उन्होंने आज दिल्ली के मानेक शॉ आडिटोरियम से देश के हर कोने के बच्चों से बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को याद कराया कि कल डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भी और भगवान श्रीकृष्ण का भी जन्मदिवस है. कश्मीर की रबिया रजी से भी उन्होंने बात की और तमिलनाडु की शालिनी से भी. झारखंड की अंजिका मिंज से भी उन्होंने बात की तो गोवा के सोनिया मल्पा पाटिल से भी उन्होंने बात की. पीएम नरेंद्र मोदी की इस बातचीत की खास बात यह थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों ने अपनी स्थानीय परंपरा के अनुरूप अभिवादन किया और पीएम ने उन्हें उसी परंपरा में जवाब भी दिया. जैसे तमिलनाडु की बच्ची ने उन्हें वेडक्कम कह कर नमस्कार किया तो, झारखंड की बच्ची ने जोहार कह कर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस पाठशाला में बच्चों को जीवन की शिक्षा दी. उन्होंने अपने जीवन के कई दिलचस्प अनुभवों को बच्चों से साझा किया. अपने संघर्ष व जिज्ञासु स्वभाव के बारे में बताया. पीएम ने चुटकी लेते हुए एक बच्चे से कहा कि आप तो गुगल गुरु के छात्र हैं! प्रधानमंत्री ने बच्चों को बिजली बचाने के बारे में भी बताया और यह भी बताया कि गांवों में बिजली पहुंचाने की उनकी क्या योजना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बच्चे जिसका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, उसके स्वास्थ्य का हाल भी पूछा तो सेफ बनने में रुचि रखने वाले एक बच्चे से चुटकी लेते हुए यह भी पूछा भाई! क्या तुम दोस्तों को जंक फूड खाने से रोकते हो.
इस कार्यक्रम में  मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी,  वित्त राज्य मंत्री  जयंत सिन्हा भी मौजूद  थे. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 125 जयंती पर यहां 125 और 10 रुपये के सिक्के जारी किये गये. इस मौके पर कला व उत्सव की वेबसाइट भी लांच की गयी.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment