बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन खुद को लालची अभिनेत्री मानती
है. विद्या बालन ने अपने संजीदा अभिनय से बॉलीवुड में खास पहचान बनायी है.
विद्या का कहना है कि वह एक लालची अभिनेत्री हैं. उन्होंने कहा, हाँ मैं एक
लालची अभिनेत्री हूं. इसलिए मैंने इन जबर्दस्त मौकों को स्वीकार कर लिया
और ‘डर्टी पिक्चर’तथा ‘कहानी’ ने नायिका केंद्रित भूमिका वाली फिल्मों के
लिए कामयाब रास्ता बनाया. उन्होंने कहा, मुझे इसका श्रेय लेना पसंद है.
महिला केंद्रित फिल्में अब पैसा कमा रही हैं. जब कोई यह कहता है तो मैं
बहुत विनम्र हो जाती हूं. लेकिन मेरे ख्याल से सच्चाई यह है कि सिनेमा
हमारे समाज का आइना है.
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment