मुंबई। बॉलीवुड की
जानी-मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने फैंस को हमेशा से ही सरप्राइज देती
रहती हैं। पहले उन्होंने यशराज फिल्मस के हेड और फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से
अचानक शादी कर दर्शकों को हैरान कर दिया था। वहीं बॉलीवुड सुत्रो के
अनुसार खबरें आ रही है कि रानी अब प्रेगनेंट हैं और वह आने वाले जनवरी के
महीने में अपने पहले बेबी को जन्म देंगी। कुछ समय पहले ऐसी भी खबरें आ रही थी कि
रानी लंदन में एक स्पा में देखी गई थी जहां कि प्री-नटल मसाज दिया जाता है।
21 अप्रैल 2014 को आदित्य और रानी ने इटली में चुपके से शादी कर ली थी।
रानी की भाभी और जानीमानी टीवी अभिनेत्री ज्योति मुखर्जी ने इस बात की
जानकारी दी है। रानी के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी यह एक बड़ी खुशखबरी
है। पिछले साल आई फिल्म मर्दानी में रानी लंबे
समय बाद एक बार नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को पसंद किया था। कुछ
समय पहले उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या वे आने वाले
भविष्य में कभी फिल्म का निर्माण करेंगी? उसके जवाब में रानी ने कहा था कि
आदि कभी मुझे इसके लिए मना नहीं करेंगे लेकिन फिलहाल मैं ऐसा करने के बारे
में नहीं सोच रही हूं।
काफी समय रानी मुखजी अपने पति के साथ लंदन
में हैं। रानी की डिलीवरी मुंबई में ही होगी। मतलब यह है कि चोपड़ा परिवार
का नन्हा मेहमान लंदन में नहीं बल्कि मुंबई में पैदा होगा। रानी अपने 16
साल के करियर में ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘वीर जारा’ ‘बंटी और बबली’ ‘दिल बोले
हडिप्पा’ जैसी सफल फिल्में कर चुकी हैं।- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment