....

राधे मां' पर मुकदमा दर्ज, धमकाने और अ‍श्लील हरकत करने का लगा आरोप


मुंबई : खुद को देवी मां की अवतार बताने वाली राधे मां की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. पहले से दहेज प्रताड़ना के आरोप में फंसी राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली थाने में नया केस दर्ज कराया गया है. केस उनकी पूर्व अनुयायी और टीवी अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने दर्ज करायी है.डॉली बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ अश्लील हरकत करने और धमकी देने का आरोप लगाया है और थाने में केस दर्ज कराया है. राधे मां के अलावा उनके दो सहयोगियों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है. गौरतलब हो कि डॉली बिंद्रा ने राधे मां बारे में कई बड़े खुलासे कियी हैं.
कुछ दिनों पहले डॉली बिंद्रा ने खुलासा किया था कि राधे मां ने दूसरे पुरुषों के साथ संबंध बनाने और अश्लील डांस के लिए उन्‍हें मजबूर किया था. डॉली ने पुलिस के पास इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज करायी थी. डॉली बिंद्रा ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि राधे मां  की उपस्थिति में उनके साथ अश्लील हरकत की गयी. उसे किसी और पुरुष के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. उनके सामने पुरुषों ने कपड़े उतारे और उनकी बहुओं और टल्ली बाबा ने उनके साथ अश्लील डांस किया.
* राधे मां' से मेरी जान को खतरा : डॉली बिंद्रा
डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. डॉली ने मुबंई पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर जान का खतरा होने की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस का दी गई लिखित शिकायत में डॉली ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही मैसेज आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही डॉली ने अपने ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि अब वे राधे मां की भक्‍त नहीं हैं. उनका कहना है कि उनके परिवार और उनको मिल रही धमकी में राधे मां से जुड़े लोगों का हाथ है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment