....

सलमान खान आज करेंगे टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' का प्रोमो शूट

बिग बॉस फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है जबसे उन्हें इस बात का पता चला है कि सुपरस्टार सलमान खान इस साल भी 'बिग बॉस' को होस्ट करने जा रहे हैं.
इस शो के फैन्स के लिए शो से जुड़ी एक और खुशखबरी यह है कि जल्द ही उन्हें इस शो का प्रोमो देखने को मिलेगा और खास बात इस बार भी सलमान खान प्रोमो में जरा हट के नजर आएंगे. इस शो को लेकर सलमान खान आज(4 सितंबर) 'बिग बॉस 9' का प्रोमो शूट करने वाले हैं. यह प्रोमो मुंबई के फिल्मसिटी में शूट किया जाएगा.बिग बॉस के इस सीजन के साथ ही अब सलमान लगातार 6वीं बार 'बिग बॉस' होस्ट करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा यह भी खबर है कि 'बिग बॉस' के प्रोमो एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएंगे और टीवी शो 'झलक दिखला जा रिलोडडेड' के ठीक बाद 'बिग बॉस 9' 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. इस शो को लेकर ये भी चर्चा है कि शो के टाइमिंग इस बार रात 9 बजे की जगह रात 10:30 बजे होने वाली है. और अगर कॉन्ट्रोवर्शियल कॉन्टेंट ज्यादा होगा तो उसके लिए रात10:30 बजे का वक्त भी तय किया जा सकता है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment