मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के पिपरवाह गांव
में शनिवार सुबह एक कच्चे मकान में हुए विस्फोट से भील परिवार के एक
नवदंपति की मौत हो गयी. विस्फोट बेहद भीषण था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टोव फटने से मकान में अचानक हुए विस्फोट से घर पर सो रहे उदयराम (40) और उसकी पत्नी नर्मदाबाई (35) की मौत हुई है.
विस्फोट में नवदंपति का बच्चा भी शिकार हुआ है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. विस्फोट इतना भयावह था कि दोनों के शरीर के कुछ अंग दूसरे के घर में जा गिरे. उदयराम मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और वह यहां मजदूरी करने आया था. हालांकि अभी विस्फोट के कारणों को पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसी संभावना है कि घर में रखे विस्फोटक पदार्थ से यह घटना घटित हुई है.
सिंगोली में पत्थर खदानें है जिसमें उदयराम मजदूरी करने जाता था. ऐसी आशंका है कि उसने वहां से जिलेटिन की छड़ लेकर अपने घर में रख ली होगी जिससे इतना बड़ा विस्फोट हुआ है.
घटना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टोव फटने से मकान में अचानक हुए विस्फोट से घर पर सो रहे उदयराम (40) और उसकी पत्नी नर्मदाबाई (35) की मौत हुई है.
विस्फोट में नवदंपति का बच्चा भी शिकार हुआ है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. विस्फोट इतना भयावह था कि दोनों के शरीर के कुछ अंग दूसरे के घर में जा गिरे. उदयराम मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और वह यहां मजदूरी करने आया था. हालांकि अभी विस्फोट के कारणों को पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसी संभावना है कि घर में रखे विस्फोटक पदार्थ से यह घटना घटित हुई है.
सिंगोली में पत्थर खदानें है जिसमें उदयराम मजदूरी करने जाता था. ऐसी आशंका है कि उसने वहां से जिलेटिन की छड़ लेकर अपने घर में रख ली होगी जिससे इतना बड़ा विस्फोट हुआ है.
घटना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
0 comments:
Post a Comment