....

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम में इमरान ताहिर की वापसी

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम अगले महीने भारत के दौरे पर आ रही है। महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला क्रिकेट सीरीज के दौरान मेहमान टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं और एशियाई पिच को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया है।
ताहिर और डेन पीएट की टीम में वापसी हुई है जबकि तीसरे स्पिनर साइमन हार्मर होंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुताबिक, 'हम टेस्ट सीरीज के लिए सारे विकल्प खुले रखना चाहते हैं।'
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका  कहा, 'जेपी डुमिनी भी स्पिन विभाग में विकल्प हैं। डेन चोट से लौट आए हैं और इमरान श्रीलंका के खिलाफ उपमहाद्वीप में पिछली टेस्ट सीरीज में हमारे नंबर वन स्पिनर थे।
 ताहिर ने टी-20 टीम में भी आरोन फागिंसो की जगह ली है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा, 'भारत दौरा काफी लंबा है जिसमें डेल स्टेन और मोर्न मोर्कल पर ज्यादा बोझ नहीं डाल सकते। क्रिस मौरिस और मर्चेंट डि लांगे की टीम में वापसी हुई है। यह भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने विकल्पों को आजमाने का सुनहरा मौका है।'
सीएसए ने कहा, 'इमरान टी-20 फॉरमेट में हमारा नंबर एक गेंदबाज है। हम चाहते हैं कि वह अब से आईसीसी टूर्नामेंट तक सारी सीरीज खेले।
' टेस्ट टीम- हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, तेंबा बावुमा, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसी, डीन एल्गर, साइमन हार्मर, इमरान ताहिर, मोर्न मोर्कल, फिलैंडर, डेन पीएट, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन, स्टियान वान जिल, डेन विलास।
वनडे टीम- एबी डिविलियर्स (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, क्विंटोन डिकॉक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्न मोर्कल, क्रिस मौरिस, आरोन फागिंसो, कागिसो रबाडा, रिली रोसोयू, डेल स्टेन।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment