जापान के उत्तर पूर्वी हिस्से में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 90 हज़ार से ज़्यादा लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए.
जापान
के उत्तर पूर्वी हिस्से में दो दिन से जारी रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद
बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस बीच अधिकारियों ने सैकड़ों अन्य लोगों को घर
छोड़ने की सलाह दी है.बारिश और बाढ़ की वजह से 12 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि लोगों की जान बचाना सरकार की प्राथमिकता है.
बारिश के पहले 125 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से तूफ़ानी हवाएं चलीं. बारिश की वजह से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य हैं इबाराकी और तोचीगी. जापान की मौसम विज्ञान से जुड़ी एजेंसी ने दोनों प्रांतों को हाई अलर्ट पर रखा है.
भारी बारिश के बाद कीनूगावा नदी के तट तोड़कर बहने से नदी का पानी क़रीब आठ किलोमीटर दूर तक पहुंच गया. बाढ़ का पानी कई घरों और कारों को साथ बहा ले गया. बाढ़ से बचने के लिए बुज़ुर्गों ने छतों पर आसरा लिया.
इबाराकी के जोसो शहर की टीवी फ़ुटेज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग घरों की छतों पर चढ़े दिखाई दे रहे हैं. बचाव दल हेलिकॉप्टर के ज़रिए बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटा है.
0 comments:
Post a Comment