....

हे प्रभु ! रुपए-मोबाइल छीनकर ‘देवी’ को चलती ट्रेन से फेंका

मध्य प्रदेश के दमोह में एक युवती को चलती ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है. कुछ बदमाशों ने पैसे और मोबाइल फोन छीनकर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
भोपाल से राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से दमोह आ रही 20 वर्षीय बबली पथरिया के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करने वाली बबली इलाके में माता और देवी के नाम से लोकप्रिय हैं. इस वजह से स्थानीय लोगों ने तुरंत पहचान कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
बबली के पैर में गंभीर चोटें आई हैं. वह घटना के बारे में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है. उससे स्वयं को ट्रेन से नीचे फेंकना बताया है. हालांकि, आरोपी और घटना के बारे में पुलिस ने उसके बयान लेना चाहे तो वह बोली पिताजी आएंगे, तब कुछ बोलूंगी.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक घटना की जांच जीआरपी कर रही है. एसपी के मुताबिक युवती ने अपने बयान में ट्रेन से नीचे फेंकने की बात कही है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे असल वजह क्या है. जीआरपी की सारी जांच बबली के बयान पर टिकी हुई है.
हे प्रभु ! रुपए-मोबाइल छीनकर
मध्य प्रदेश की ट्रेनों में सुरक्षा का सच :

  • 98 प्रतिशत ट्रेनों में नहीं होती सुरक्षा व्यवस्था

  • 2 प्रतिशत ट्रेनों में भी 6 की जगह 2 जीआरपी के जवान

  • बिना सुरक्षा गार्ड के पटरी पर दौड़ रही ट्रेनें

  • भोपाल रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं 240 गाड़ियां

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment