मध्यप्रदेश के इंदौर में एक परिवार की बहू और उसकी सहेली बीच समलैंगिक
विवाह का मामला सामने आया है. बहू की इस करतूत का खुलासा होने पर
ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया है.
दरसअल, इंदौर के लाबरिया भेरू इलाके में रहने वाले एक मां
ने अपने एकलौते बेटे की दो साल पहले शादी की थी. तब से अब तक मां-बेटे को
बहू के समलैंगिक होने की खबर नहीं थी. जब बहू ने ही अपनी सहेली के साथ शादी
करने का खुलासा किया तो परिजनों के होश फाख्ता हो गए.
सास ने बताया कि जिस बहू को वह अपने बेटे को धूमधाम से
ब्याह कर लाई थी, उसके शुरूआत में चालचलन कुछ ठीक नहीं था. हालांकि, उसके
बाद भी सबकुछ ठीकठाक चलता रहा. सास अपनी बहू को घर की आमनत समझकर उसके नखरे
सहन करती रही.
वृद्ध सास ने बताया कि बेटा भाड़े की गाड़ी चलाकर घर का
खर्चा उठाता है. जिसके चलते वह सुबह से शाम तक घर में नहीं रहता. बहू इस
बात का फायदा उठाकर अपने भाई के घर जाने की कहकर निकल जाती थी और पति के
लौटने से पहले ही लौट आती थी.
जब बहू देर शाम तक लौटने लगी तो उसके आने-जाने पर नजर रखी
गई. तब जाकर 9 सितंबर को पता चला कि बहू भाई के घर नहीं, बल्कि अपनी सहेली
के घर जाती है. बहू से इस बारे में पूछा गया तो उसने भी स्वीकार लिया कि वह
अपनी सहेली के साथ शादी कर चुकी है, अब वह उसी के साथ रहेगी.
सास ने जब इस बात की जानकारी बहू के मायकेवालों को दी, तो
उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपनी सहेली के साथ ही खुश रहती है. पति के साथ
नहीं रहती, तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
अब बहू से परेशान मां-बेटे ने इंदौर के छत्रीपुरा थाने में
शिकायत दर्ज कराई है कि लड़की के मायके वालों को लड़की के समलैंगिक होने
का पता था, तब भी इन्होंने हमें धोखा दिया है. इसके बाद बहू भी थाने में
अपने बालिग होने और स्वयं की मर्जी से अपनी सहेली के साथ रहने का आवेदन दे
चुकी है. बहरहाल, पुलिस पशोपेश की स्थिति में इस मामले में कौन सा केस दर्ज
किया जाए.
0 comments:
Post a Comment