....

सनसनीखेज खुलासा: राधे मां का बेटा है 'टल्‍ली बाबा' और बेटी है 'छोटी मां'

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। स्‍वघोषित धर्मगुरु राधे मां को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कभी कोई ये कहा रहा है कि राधे मां सेक्‍स पार्टी का आयोजन करती थीं तो कोई उनपर सत्‍संग के दौरान जवान लड़कों के प्राइवेट पार्ट पर हाथ सहलाने का आरोप लगा रहा है। सोशल मीडिया पर भी राधे मां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसी बीच एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जी हां आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि गौरव कुमार उर्फ टल्‍ली बाबा राधे मां का बेटा है। Talli Baba is Radhe Maa's real son ADVERTISEMENT इतना ही नहीं छोटी मां उर्फ़ ऋतू सरीन राधे मां की बेटी हैं। जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी के दस्‍तावेज सामने आने के बाद यह बात सामने आई है। दरअसल मुंबई की एक 75 करोड़ की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दस्तावेज में राधे मां के बड़े बेटे हरजिंदर ने टल्ली बाबा को अपना सगा भाई और छोटी मां बहन बताया है। आपको बताते चलें कि टल्ली बाबा सबसे खास सेवादार है राधे मां का। अब सवाल यह उठता है कि टल्‍ली बाबा और छोटी मां सच में राधे मां के अपने बच्‍चे हैं या फिर काली कमाई की पॉपर्टी में झांसा देने के लिए उन्‍हें दस्‍तावेज में दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment