लखनऊ। आपने अजय देवगन अभिनीत फिल्म ओमकारा देखी होगी जिसमें ट्रेन में
सफर कर रहे नेता जी ट्रेन को वापस मोड लेने के लिए कहते हैं। कुछ इसी
अंदाज में वरिष्ठ रेल अधिकारी चाय पीने के लिए पूरी ट्रेन ही रुकवा देते
हैं।
उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को जब चाय
की तलब लगी तो उन्होंने पैंट्री की चाय की बजाए रेलवे स्टेशन की चाय के लिए
बरेली स्टेशन पर ट्रेन को तकरीबन 8 मिनट तक रोके रखा।
वाराणसी से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस जिसका लखनऊ के बाद सीधे
मुरादाबाद में ही स्टॉपेज है, उसे बरेली में रोक दिया गया। ट्रेन बरेली में
आठ मिनट तक रूकी यह यहां के स्टेशन मास्टर के रजिस्टर में भी दर्ज है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment