मुंबई: क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स के
बीच रोमांस पुराना नहीं है। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, ज़हीर खान-ईशा
शरवानी, हरभजन सिंह-गीता बसरा के बाद अब नंबर है युवराज सिंह और हेज़ल कीच
का। बता दें, हेजल कीच एक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बॉडीगार्ड' में
नजर आईं थी। फिल्म में वे करीना कपूर की सहेली बनी थीं।
रिपोर्ट्स की माने तो पिछले कुछ समय से युवी का
दिल हेज़ल पर आ गया है। वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अभी इसे
सीक्रेट रखना चाहते हैं। एक सूत्र ने बताया कि हाल ही में दोनों लंदन के एक
सीक्रेट वैकेशन से लौटकर आए हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए सीरियल बताए जा
रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही दोनों अपना रिश्ता स्वीकारेंगे और आगे बढ़ेंगे।
बता दें, ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हेजल ने
अपने करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म 'बिल्ला' से की थी। इसके बाद वे
साल 2011 में रिलीज सलमान-करीना की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में दिखाई दीं। वे
फिल्म 'मैक्सिमम' के लिए आइटम गर्ल बन चुकी हैं। उन्होंने 'बिग बॉस-7' में
भी हिस्सा लिया था।
0 comments:
Post a Comment