....

अब पुरुषों को सेवन करनी होगी गर्भ निरोधक गोली…

न्‍यूयॉर्क : आमतौर पर अनचाहे गर्भ से बचने के लिए महिलाओं के लिए गर्भ निरोधक गोलियां और पुरुषों के लिए कंडोम ही प्रचलन में हैं लेकिन अब जल्द ही महिलाओं की तर्ज पर पुरुषों के लिए भी गर्भ निरोधक गोलियां बाजार में उपलब्ध होंगी।
MAN WITH PILL
आपको बता दें कि पुरुषों के इस्तेमाल योग्य दो परियोजनाओं पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। इनमें से एक परियोजना के तहत एच2-गैमेनडैजोल है जिसमें शुक्राणु को पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने दिया जाएगा। आमतौर पर अपरिपक्व शुक्राणु टेस्टिस में प्रवेश करने के बाद पूरा रूप लेते हैं लेकिन इस गर्भनिरोधक गोली को लेने के बाद शुक्राणुओं का विकास रुक जाएगा।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास मेडिकल सेंटर में प्रजनन जीव वैज्ञानिक जोसफ ताश ने बताया कि बिना शुक्राणु के अंडाणु फर्टाइल नहीं हो सकता। ताश इस परियोजना पर वर्ष 2001 से जुटे हुए हैं।
दूसरा संभावित कंपाउंड जेक्यू1 है जो शरीर को शुक्राणु बनाने की दशा में जाने से रोक देगा। फिलहाल शोधकर्ताओं को अभी जेक्यू1 मॉलिक्यूल की उस विशिष्ट किस्म का पता लगाना है जो कि टेस्टिकल प्रोटीन को नुकसान पहुंचाए बिना काम कर सके। हालांकि इन्हें बाजार में उपलब्ध होने में अभी काफी साल लग सकते हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment