....

29 सितंबर को गूगल के दो नेक्सस स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

नई दिल्ली : अमेरिका के सैनफ्रैसिस्को में होने वाले इवेंट के इनवाइट गूगल ने 29 सितंबर को भेजने शुरू कर दिए. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में अपने दो नए नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही गूगल एक नया क्रोमकास्ट डॉंगल भी लॉन्च कर सकता है.
गूगल के दोनों स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही लगातार हो रहे लीक्स और तमाम वेबसाइट्स के दावों से चर्चा में हैं. एक लीक में दावा किया गया है इन दो स्मार्टफोन में एक स्मार्टफोन एलजी बना रही हो तो दूसरा स्मार्टफोन हुवाई बना रही है. एक हालिया लीक में दावा किया गया है कि एलजी जिस नेक्सस स्मार्टफोन को बना रहा है उसका नाम Nexus 5X तो वहीं जिस स्मार्टफोन को हुवाई बना रही है उस स्मार्टफोन का नाम  Nexus 6P होगा.
उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों नेक्सस स्मार्टफोन गूगल के ने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि अन दोनों डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर हो और सी-टाइप पोर्ट यूएसबी सपोर्ट होगा.
इस महीने की शुरूआत में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अपकमिंग Nexus 5X स्मार्टफोन Nexus 5 से थोड़ा ज्यादा महंगा होगा. उम्मीद की जा रही Nexus 5X के 16GB वैरिएंट की कीमत करीब 26,500 रुपये होगी जबकि 32GB की कीमत 32,999 होगी.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment