....

लग्जरी कार जितनी है इस बकरे की कीमत, AC कमरे में लेता है ड्राइ फ्रूट्स की डाइट

25 सितंबर को बकरीद से पहले मध्य प्रदेश में एक स्पेशल बकरे को खरीदने की होड़ लगी हुई है. इस बकरे को खरीदने के लिए अब तक 1 करोड़ रुपए की बोली लग चुकी है. लेकिन बकरे का मालिक फिलहाल इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है.
दरअसल, हरदा के इस बकरे के पेट पर चांद बना हुआ है. मालिक श्रवण कुमार की मानें तो बकरे के बैठने पर चांद दिखाई देता है. साथ ही इस बकरे के गले में एक माला की आकृति भी दिखाई देती है.
इसी वजह से बकरीद पर कुर्बानी देने के मकसद से बकरा खरीदने वाले लोग इसके लिए ऊंची बोली लगा रहे हैं. वहीं बकरे के मालिक को यकीन है कि उन्हें इसकी और ज्यादा कीमत मिलेगी जिसके कारण वो इसे अभी बेचने को तैयार नहीं है.
AC कमरे में रखा जाता है बकरा
OMG: एक लग्जरी कार जितनी है इस बकरे की कीमत, AC कमरे में लेता है ड्राइ फ्रूट्स की डाइट
हरदा निवासी श्रवण कुमार फिलहाल तहसील रहटगांव सिंगनपुरा में रहते हैं. यहां उन्‍होंने अपने बकरे के खाने-रहने का बेहद खास इंतजाम किया हुआ है. 18 महीने के इस बकरे को एसी कमरे में रखा जाता है.
इसे खाने में ड्राई फ्रूट्स, चारा और सब्जियां दी जाती हैं. श्रवण ने इसे 20 हजार रुपए में खरीदा था. श्रवण को उम्‍मीद है कि बकरीद के मौके पर उन्‍हें बकरे का अच्‍छा दाम मिल जाएगा.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment