....

अफगानिस्तान : जेल का मेन गेट उड़ा कर 355 कैदी छुड़ा ले गए आतंकी, 11 मौतें

काबुल। तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान के गजनी में एक जेल पर हमला करके 350 से ज्यादा कैदियों को छुड़वा लिया है। सुसाइड बॉम्बर्स और बंदूकधारियों के इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। तालिबान का दावा है कि उसने आत्‍मघाती हमले में 40 सुरक्षाकर्मियों को मारा है।
आतंकी संगठन ने दावा किया है कि छुड़वाए गए कैदियों में 150 तालिबानी भी शामिल हैं। रविवार-सोमवार की रात 2.30 बजे यह हमला किया गया। एक सिक्युरिटी अफसर ने बताया कि हमलावरों ने अफगान सैनिकों की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी।
सरकार ने जो बताया...
गजनी के गवर्नर ऑफिस में तैनात अफसर मोहम्मद अली अहमदी ने बताया कि घटनास्थल पर दो संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर्स के शव मिले हैं। उन्होंने कार में बैठकर जेल के मुख्य दरवाजे को विस्फोट से उड़ाया था। उन्होंने बताया कि चार सुरक्षाकर्मियों के अलावा सात तालिबानी आतंकी मारे गए हैं।
अफगानिस्तान गृह मंत्रालय ने बताया कि 436 कैदियों में से 355 भाग गए हैं। भागने वाले ज्यादातर कैदी नेशनल सिक्युरिटी को नुकसान पहुंचाने वाले क्राइम किए थे।
तालिबान का दावा...
तालिबान प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि बंदूकधारी और तीन सुसाइड बॉम्बर्स ने रात 2.30 बजे जेल पर हमला किया और 400 कैदियों को छुड़वा लिया। प्रवक्ता ने बताया कि तीनों सुसाइड बॉम्बर्स मारे गए। उसने बताया, "हमारे लड़ाकों ने 40 अफगान सिक्युरिटी और जेल गार्ड्स मार गिराए और मुजाहिद्दीनों को छुड़वा लिया।"
2011 में छुड़वाए थे 500 कैदी
2011 में कंधार शहर की जेल से करीब 500 कैदी भाग गए थे, जिनमें से ज्यादातर तालिबानी आतंकी थे। आतंकियों ने जेल के बाहर एक किलोमीटर लंबी सुरंग खोदकर कैदियों को छुड़वा लिया था। आतंकियों ने पांच महीने में यह सुरंग खोदी थी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment