पुलिस और स्थानीय बाशिंदों ने 16 लोगों को बचाया। इन घायलों को राजामुंदरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ऐसा लगता है कि ट्रक चालक को नींद आ गई थी, जिस कारण उसका नियंत्रण ट्रक से हट गया और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और ट्रक का क्लीनर मौके से फरार हो गए, लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
मजदूर अपना काम खत्म कर अपने-अपने गांव लौट रहे थे। वे इलुरू के पास ट्रक में सवार हुए थे। इनमें से अधिकतर 35 से 45 आयुवर्ग के थे। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री वाई. रामाकृष्णाडु ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। सूबे के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए अस्पताल प्रशासन को घायलों का हरसंभव इलाज करने का निर्देश दिया है।
0 comments:
Post a Comment