....

आंध्र प्रदेश में ट्रक पलटने से 18 मजदूरों की मौत

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में सोमवार सुबह एक ट्रक के पलट जाने से 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा यहां से लगभग 400 किलोमीटर दूर पश्चिम गोदावरी जिले में गुंडापल्ली के पास हुआ। जिस ट्रक में मजदूर सवार थे, वो विजयवाड़ा से विशाखापट्टनम जा रहा था।
पुलिस और स्थानीय बाशिंदों ने 16 लोगों को बचाया। इन घायलों को राजामुंदरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ऐसा लगता है कि ट्रक चालक को नींद आ गई थी, जिस कारण उसका नियंत्रण ट्रक से हट गया और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और ट्रक का क्लीनर मौके से फरार हो गए, लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
आंध्र प्रदेश में ट्रक पलटने से 18 मजदूरों की मौत
आंध्र प्रदेश में सोमवार सुबह एक ट्रक के पलट जाने से 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मजदूर अपना काम खत्म कर अपने-अपने गांव लौट रहे थे। वे इलुरू के पास ट्रक में सवार हुए थे। इनमें से अधिकतर 35 से 45 आयुवर्ग के थे। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री वाई. रामाकृष्णाडु ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। सूबे के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए अस्पताल प्रशासन को घायलों का हरसंभव इलाज करने का निर्देश दिया है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment