हर महीने 4 लाख रुपए कमाने की बात करते हैं तो आपके मन में एक ख्याल आता
होगा कि जरूर कोई बड़ी कंपनी का सीईओ या मैनेजर होगा, जो इतने पैसे कमा रहा
है लेकिन कैथल जिले के बुढ़ा खेड़ा गांव का मुर्राह नस्ल का भैंसा सुल्तान
महीने के 3 लाख 75 हजार रुपए कमा रहा है. सुल्तान के मालिक नरेश बैनीवाल
ने बताया कि वे 300 रुपए के हिसाब से हर महीने 1300 डोज सीमन बेचते हैं.
सीमन बेचने से उनकी सालाना आय 45 लाख रुपए है. उनका कहना है कि इस भैंसे को
वे पैसे के लिए नहीं रख रहे, बल्कि शौक के लिए रखे हुए है. सुल्तान उनके
परिवार का एक सदस्य की तरह है. उसकी देखभाल वे बड़े ध्यान से करते हैं
नरेश बताते हैं कि उन्होंने सुल्तान को चार साल पहले रोहतक से 2 लाख 40 हजार रुपए में खरीदा था। सुल्तान से हफ्ते में दो बार सीमन लिया जाता है. आंध्रप्रदेश में हुई पशु प्रतियोगिता में सुल्तान की कीमत 10 करोड़ रुपए लगी थी.
1300 रुपए है रोज का खर्च
सुल्तान दिन में दस किलो दाना, दस किलो दूध दिया जाता है. नरेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा सुलतान को 30 से 35 किलो ग्राम हरा सुखा चारा दिया जाता है.खुराक पर रोज का खर्च 1300 रुपए है। उन्होंने कहा कि उनके झोटा की उंचाई पांच फुट दस इंच उंचाई है.
नरेश बताते हैं कि उन्होंने सुल्तान को चार साल पहले रोहतक से 2 लाख 40 हजार रुपए में खरीदा था। सुल्तान से हफ्ते में दो बार सीमन लिया जाता है. आंध्रप्रदेश में हुई पशु प्रतियोगिता में सुल्तान की कीमत 10 करोड़ रुपए लगी थी.
1300 रुपए है रोज का खर्च
सुल्तान दिन में दस किलो दाना, दस किलो दूध दिया जाता है. नरेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा सुलतान को 30 से 35 किलो ग्राम हरा सुखा चारा दिया जाता है.खुराक पर रोज का खर्च 1300 रुपए है। उन्होंने कहा कि उनके झोटा की उंचाई पांच फुट दस इंच उंचाई है.
0 comments:
Post a Comment