मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू और डेंगू के प्रकोप को देखते हुए राज्य
सरकार ने हाई अलर्ट घोषित किया है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 12
मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं डेंगू के एक संदिग्ध मरीज की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डेंगू और स्वाइन फ्लू से निपटने के लिये
प्रदेश में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सक्रिय है. संदिग्ध और इन बीमारियों
से प्रभावित मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है.
दिल्ली और अन्य प्रदेशों में डेंगू के मामलों को देखते
हुये दूसरे प्रदेशों से आने वाले मरीज़ों पर निगाह रखी जा रही है और रेलवे
स्टेशनों, बस अड्डों और एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये
हैं.
प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 12 मौत रिपोर्ट हुई है. प्रदेश
में हालांकि अभी तक डेंगू से एक ही संदिग्ध मरीज़ की मौत हुई है लेकिन अभी
भी लगातार पॉज़िटिव मरीज मिलते जा रहे हैं.
डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज़ शिवपुरी ज़िले में मिल रहे
हैं. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि चूंकि शिवपुरी ज़िले में पानी की कमी
के चलते लोग पानी फेंकते नहीं है. पानी जमा करने की प्रवृत्ति के चलते
डेंगू फैल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख
सचिव, स्वास्थ्य आयुक्त सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने शिवपुरी का दौरा
किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया है. सरकार यहां डेंगू से बचाव के
लिए बेहतर बंदोबस्त कर रही है.
0 comments:
Post a Comment