....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 12वीं बार लोगों से 'मन की बात'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12वीं बार रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' की। PM मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए अब तक हुए सभी प्रोग्राम के मुद्दोंं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, 'मन की बात करते हुए 1 साल हो गए हैं। इस प्रोग्राम के ज़रिए लोगों से जुड़ने और उनके बात सुनने का मौका मिला है।
PM मोदी ने कहा कि, एक छोटे बच्चे ने आदेश दिए हैं कि सवच्छता अभियान के लिए हर गली में कूड़ेदान लगवाएं। देश के आम आदमी की सोच सकारात्मक है। देश के कोने-कोने से फोन आए हैं। प्रोग्राम के लिए हर उम्र के लोगों ने संदेश भेजे हैं और उनके सुझाव सकारात्मक और सृजनात्मक हैं। साथ ही संसद भी देश में स्वच्छता के लिए चर्चा कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के दौरान कहा कि, 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेडियो का बहुत इस्तमाल करते थे। उन्होंने आज़ाद हिंद रेडियो की शुरुआत की थी।' उन्होंने बताया कि, नेताजी के परिवार के 50 सदस्य अक्टूबर में मुझसे मिलने वाले हैं। ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।
'मन की बात' के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, देश के विकास के लिए 30 लाख लोगों का LPG सब्सिडी छोड़ना बड़ी बात है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment