....

महागंठबंधन ने सभी सीटों का किया एलान, जदयू ने राजद-कांग्रेस को दीं अपनी 37 सीटें


पटना:: महागंठबंधन में शामिल तीनों दलों-जदयू, राजद व कांग्रेस ने शनिवार को अपने कोटे-कोटे की  सीटों की घोषणा कर दी. स्थानीय मौर्या होटल के सभागार में शाम पांच बजे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राजद  के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने संयुक्त रूप से सभी 243 सीटों की घोषणा की. जदयू को 101, राजद को 101 अौर कांग्रेस को 41 सीटें मिली हैं. महागंठबंधन ने झारखंड मुक्ति मोरचा को एक भी सीट नहीं दी है. जदयू ने 2010 में जीती अपनी 37 सीटें राजद व कांग्रेस के िलए छोड़ी हैं. इनमें से 25 राजद व 12 कांग्रेस को िमली हैं. जबकि राजद ने जदयू को अपनी एक सीटिंग सीट दी है. कांग्रेस की सभी मौजूदा सीटें बरकरार रही हैं. 
 सीटों की सूची जारी करते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एक-एक सीटों पर महागंठबंधन ने विचार-विमर्श कर फाइनल किया है. जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी. महागंठबंधन ने बिहार की चुनौती को स्वीकार किया है. देश में जो संकट है, भाजपा जिस तरह काम कर  रही है, उसकी जो नीतियां हैं, उसके खिलाफ महागंठबंधन एकजुट है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विधान पार्षद संजय गांधी, डाॅ नवीन कुमार आर्य, राजद के प्रधान महासचिव मुद्रिका यादव, विधान पार्षद भोला यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.
जदयू कोटे की सीटें : बगहा, नौतन, चनपटिया, सिकटा, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, बाजपट्टी, बेलसंड, बाबूबरही, फूलपरास, लौकहा, निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज, रानीगंज, जोकीहाट, सिकटी, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रूपौली, धमदाहा, कटिहार, बलरामपुर, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर, कुशेश्वर स्थान, गौड़ा बौड़म, बेनीपुर, हायाघाट, जाले, बोचहां, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, बैकुंठपुर, कुचायकोट, हथुआ, सीवान, जीरादेइ, दरौंदा, बड़हरिया, महाराजगंज, एकमा, अमनौर, लालगंज, वैशाली, महनार, कल्याणपुर, वारिसनगर, मोरवा, सरायरंजन, विभूतिपुर, हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, मटिहानी, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, गोपालपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धौरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, लखीसराय, शेखपुरा, अस्थावा, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, नालंदा, हरनौत, मौकामा, बाढ़, दीघा, फुलवारीशरीफ, अगियांव, डुमरांव, राजपुर, भभुआ, चैनपुर, करगहर, दिनारा, कुर्था, घोसी, गोह, नवीनगर, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, टिकारी, हिसुआ, वारसलिगंज अौर झाझा.  राजद की सीटें : लौरिया, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धी, केसरिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, परिहार, सुरसंड, सीतामढ़ी, रुन्नी सैदपुर, खजौली, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, पिपरा, छातापुर, नरपतगंज, फारबिसगंज, बायसी, बनमनखी, बरारी, मधेपुरा, सहरसा, महिषी, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, बहादुरपुर, केवटी, गायघाट, अौराई, मीनापुर, सकरा, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बरौली, गोपालगंज, दरौली, रघुनाथपुर, गोरियकोठी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, परसा, सोनपुर, महुआ, राजापाकड़, राघोपुर, पातेपुर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोहिउद्दीनगर, तेघड़ा, साहेबपुर कमाल, बखरी, अलौली, बिहपुर, पीरपैती, बांका, कटौरिया, मुंगेर, सूर्यगढ़ा, हिलसा, बख्तियारपुर, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, मसौढ़ी, पालीगंज, संदेश, बड़हरा, आरा, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, रामगढ़, सासाराम, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, जहानाबाद, मखदुमपुर, अोबरा, बोधगया, बाराचट्टी, बेलागंज, अतरी, रजौली, नवादा, जमुई अौर चकाई.
 
कांग्रेस की सीटें :- वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बेतिया, गोविंदगंज, रीगा, बथनाहा, हरलाखी, बेनीपट्टी, अररिया, बहादुरगंज, किशनगंज, अमौर, कसबा, पूर्णिया, कदवा, प्राणपुर, मनीहारी, कोढ़ा, भोरे, मांझी, हाजीपुर, रोसड़ा, बछवाड़ा, बेगूसराय, कहलगांव, भागलपुर, बरबीघा, बाकीपुर, कुम्हरार, विक्रम, तरारी, बक्सर, मोहनिया, चेनारी, कुटुंबा, अौरंगाबाद, गया टाउन, वजीरगंज, गोविंदपुर अौर सिकंदरा.
 
सबसे अनुभवी
श्रीनारायण यादव
राजद के िटकट पर साहेबपुर कमाल से आठवीं बार लड़ेंगे. 1938 में जन्मे. 1980 में पहली बार जीते थे़  फिर 1990, 1995, 2000, (मार्च) 2005 व 2014 में निर्वाचित़ 15 वर्षों तक नगर विकास मंत्री रहे. 
 
तेजस्वी यादव
राजद प्रमुख  लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर से लड़ेंगे़ उन्होंने हाल ही में 25 की उम्रसीमा पार की है. 2010 के विधानसभा चुनाव से ही राजद  के लिए प्रचार किया था़  अपनी मां राबड़ी के लिए उन्होंने लालू प्रसाद के साथ सभाएं की थीं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment