....

महाकाल की नगरी में जमकर बरसे बादल, अब तक 50 इंच बारिश

महाकाल की नगरी में जमकर बरसे बादल, अब तक 50 इंच बारिश 

उज्जैन संभाग में बारिश का कहर लगातार जारी है. यहां बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. उज्जैन संभाग में अब तक औसतन 41 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि तक 16.91 इंच वर्षा दर्ज की गई थी. दो दिन से लगातार हो रही बारिश से अकेले उज्जैन में ही अब त जुलाई-अगस्त के महीनों में 50 इंच बारिश हो चुकी है.
वहीं संभाग के आगर-मालवा जिले में सर्वाधिक 59 इंच बारिश हुई है. उज्जैन जिले में 50 इंच, शाजापुर जिले में 49.88 इंच, रतलाम जिले में 40.39 इंच, देवास जिले में 38 इंच, मंदसौर जिले में 27.16 इंच और नीमच जिले में 25.59 इंच बारिश जुलाई-अगस्त के महीने में दर्ज की जा चुकी है.
उज्जैन में इन दो महीनों के दौरान औसतन बारिश की जरूरत 917 मिमी यानी 36 इंच है, जबकि इस बार इस अवधि में अभी तक संभाग में 1054 मिमी यानी 41.49 इंच औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जो अब बढ़कर 50 इंच हो गई है.
लगातार हो रही भारी बारिश से जिले में 13 अगस्त तक तराना पर 35 मिमी वर्षा दर्ज की गई. बड़नगर में 7 और घट्टिया में 4 मिमी वर्षा दर्ज हुई. जिससे अब तक का उज्जैन जिले में वर्षा का आंकड़ा 50 इंच के पार पहुंच चुका है. वहीं पिछले साल अगस्त में जिले में 15 इंच बारिश दर्ज की गई थी.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment