दिलो दिमाग पर अबतक छाई हुई है ‘शोले’
यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी। बच्चन ने फिल्म में एक अपराधी जय का किरदार निभाया था और धर्मेंद्र वीरू की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की कहानी ठाकुर के आदेश पर एक खूंखार डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने के उनके प्रयास के इर्द गिर्द घूमती है। ठाकुर की भूमिका संजीव कुमार ने निभाई थी। रमेश सिप्पी निदेर्शित इस फिल्म को कर्नाटक के रामनगर के पहाड़ी क्षेत्र में फिल्माया गया था।
फिल्म को बनाने में ढाई साल का वक्त लगा। जब ‘शोले’ रिलीज हुई थी तब इसे काफी नकारात्मक आलोचना झेलनी पड़ी थी और शुरू में उतनी कमाई भी नहीं हुई थी, लेकिन जुबानी प्रशंसा के चलते बाद में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही । फिल्म में बच्चन और धर्मेंद्र की वास्तविक जीवन की जीवनसंगिनी रहीं क्रमश: जया और हेमा मालिनी भी थीं।
यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी। बच्चन ने फिल्म में एक अपराधी जय का किरदार निभाया था और धर्मेंद्र वीरू की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की कहानी ठाकुर के आदेश पर एक खूंखार डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने के उनके प्रयास के इर्द गिर्द घूमती है। ठाकुर की भूमिका संजीव कुमार ने निभाई थी। रमेश सिप्पी निदेर्शित इस फिल्म को कर्नाटक के रामनगर के पहाड़ी क्षेत्र में फिल्माया गया था।
फिल्म को बनाने में ढाई साल का वक्त लगा। जब ‘शोले’ रिलीज हुई थी तब इसे काफी नकारात्मक आलोचना झेलनी पड़ी थी और शुरू में उतनी कमाई भी नहीं हुई थी, लेकिन जुबानी प्रशंसा के चलते बाद में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही । फिल्म में बच्चन और धर्मेंद्र की वास्तविक जीवन की जीवनसंगिनी रहीं क्रमश: जया और हेमा मालिनी भी थीं।
0 comments:
Post a Comment