....

मौसम विभाग ने 17 जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 17 जिलों में जारी किया अलर्ट
 
एमपी में बारिश लगातार नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है. कई जगह बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं इस भारी बारिश के सिलसिले से अभी प्रदेशवासियों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है. बुरहानपुर के साथ ही चार और जिलों में मौसम विभाग ने हेवी अलर्ट जारी कर दिया है.

प्रदेश में एक जून से 12 अगस्त, 2015 तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा है. 21 जिले में सामान्य से अधिक, 16 जिले में सामान्य एवं 14 जिले में कम वर्षा हुई है. सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिलों में इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, खण्डवा, हरदा, बैतूल, खरगोन और छिंदवाड़ा का नाम शामिल हैं.
वहीं प्रदेश में जबलपुर, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, सतना, सिंगरौली, होशंगाबाद, अशोकनगर, विदिशा, ग्वालियर, उमरिया, शिवपुरी, बुरहानपुर, बड़वानी, और भिण्ड में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है.
कटनी, बालाघाट, पन्ना, अनूपपुर, दमोह, सीधी, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, दतिया, शहडोल, छतरपुर, श्योपुर और रीवा कम वर्षा वाले जिलों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment