दूसरे सोमवार भी रही 'धुरंधर' की चांदी
फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में भी धुरंधर साबित हो रही है। इस वक्त थिएटर्स में लगी सभी फिल्मों में यह कमाई के मामले में सबसे आगे चल रही है। बीते दो दिन सप्ताहांत में इसने जबर्दस्त कमाई करके चौंका दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
दूसरे सोमवार को भी धुआंधार कमाई जारी
फिल्म 'धुरंधर' 350 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। अब इसका अगला टारगेट 400 करोड़ क्लब है। इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे ही दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी। पहले सप्ताह में 200 करोड़ी बन गई। दूसरे सप्ताह में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई। कल रविवार को इस फिल्म ने 58 करोड़ रुपये कमाए थे। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज सोमवार को इस फिल्म ने 22.82 करोड़ रुपये कमाए हैं।
400 करोड़ क्लब से चंद कदम दूर
फिल्म 'धुरंधर' ने पहले सोमवार की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, दूसरे सोमवार में कमाई का आंकड़ा इससे भी बेहतर होने की पूरी संभावना है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 373.57 करोड़ रुपये हो चुका है। 400 करोड़ी क्लब से अब यह फिल्म चंद कदम दूर है।

0 comments:
Post a Comment