SMS अस्पताल अग्निकांड: परिजनों-प्रशासन में 7 घंटे बाद बनी सहमति
जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में भीषण आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल थीं। इस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया।
प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के बाद परिजनों और प्रशासन के बीच 7 घंटे की लंबी बातचीत के बाद सहमति बनी। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था, हालांकि उस दौरान मुआवजे की राशि की घोषणा नहीं की गई थी। वहीं सोमवार रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है।
0 comments:
Post a Comment