....

पीएम मोदी की ‘मन की बात’ से ‘हर महीने मिलती है नई ऊर्जा’ - सीएम साय

 पीएम मोदी की ‘मन की बात’ से ‘हर महीने मिलती है नई ऊर्जा’ - सीएम साय

नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद उद्योग एवं व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सामूहिक प्रसारण आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित राज्य सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता और राष्ट्रीय चेतना को बढ़ावा देता है।



प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान देशवासियों की एकजुटता और सहयोग को भारत की असली ताकत बताया। उन्होंने कहा कि संकट के समय में दिखाई देने वाली एकता भारतीय संस्कृति की पहचान है। इसके साथ ही, पीएम ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की, क्योंकि खेल न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं।


‘मन की बात’ हर महीने प्रदेशवासियों को नई ऊर्जा

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ हर महीने प्रदेशवासियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने हाल की जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में हुए सहयोग से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे। साय ने इस कार्यक्रम को समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए पीएम मोदी के संदेश की सराहना की।


पीएम मोदी का संदेश हर नागरिक के लिए मार्गदर्शन

सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की रजत जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का सपना तभी साकार होगा, जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार और जनता के संयुक्त प्रयासों से राज्य विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों को छू सकता है। साय ने पीएम मोदी के संदेश को हर नागरिक के लिए मार्गदर्शन बताते हुए सामूहिक भागीदारी से छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने का संकल्प दोहराया।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment