....

Avengers Doomsday का ट्रेलर लीक

 Avengers Doomsday का ट्रेलर लीक

एवेंजर्स सीरीज का दर्शकों को कितना इंतजार रहता है यह तो हम सभी जानते हैं। इसकी आने वाली हर फिल्म को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। अब फैंस को एवेंजर्स डूम्सडे का इंतजार है। कुछ समय पहले ही फिल्म के रिलीज को लेकर अपडेट दिया गया था।



फैंस बेसब्री से हॉलीवुड की इस मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जब इसकी अनाउंसमेंट की गई थी उसके बाद से लगातार फैंस इसके बारे में सब कुछ जान लेना चाहते हैं। हालांकि अब रिलीज से पहले मेकर्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक ट्रेलर लीक हो गया है।


क्या सच में लीक हुआ ट्रेलर

जो ऑडियो क्लिप सामने आई है उसमें  हीरोज के डायलॉग सुनाई दे रहे हैं। लव एंड थंडर के सुपरहीरो थोर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “हम एक साथ मिलकर अब तक की सबसे महान टीम बन सकते हैं।” इसके बाद कैप्टन अमेरिका ने कहा कि “अगर हम एक दूसरे में अच्छाई नहीं देख सकते तो हम पहले ही लड़ाई हार चुके हैं।” इसके बाद ब्लैक एंथर की शूरी का डायलॉग है वह कह रहे हैं “हड़ताल करने का समय आ गया है।”


आगे एंट मैन का डायलॉग है “क्या मैं वहां मौजूद रहूंगा जब एवेंजर्स को मेरी जरूरत होगी? बिल्कुल।” येलेना का डायलॉग है “अब से हम साथ रहेंगे।” लोकी ने कहा “किसी चीज को जमीन पर गिराना आसान नहीं है। जो टूटा है उसे ठीक करना मुश्किल है।” सोशल मीडिया पर यह क्लिप जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि आने वाली फिल्म का क्लिप है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment