....

क्या भाजपा को नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिलेगा नया अध्यक्ष?

 क्या भाजपा को नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिलेगा नया अध्यक्ष?



नई दिल्ली के सियासी हलकों में इस समय भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा नवरात्रि पर होने की चर्चा जोरों पर है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के भीतर अध्यक्ष चयन की औपचारिक प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, हालांकि अंतिम नाम को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।


ऐसा माना जा रहा है कि नवरात्रि के पावन और शुभ अवसर पर ही पार्टी अपने नए अध्यक्ष का नाम सार्वजनिक करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार नवरात्रि जैसी धार्मिक और उत्सवपूर्ण अवधि को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की घोषणा के लिए सर्वोत्तम समय माना है, जिससे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच इसे उत्सव के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।


कुछ संभावित नामों को लेकर अटकलें जारी हैं, जिनमें संगठनात्मक अनुभव रखने वाले वरिष्ठ नेता प्रमुख दावेदार बताए जा रहे हैं। हालांकि, भाजपा नेतृत्व धार्मिक पंचांग और ज्योतिषीय सलाह को भी ध्यान में रखते हुए किसी भी बड़े फैसले को शुभ मुहूर्त पर ही लेने का प्रयास कर रहा है।


इस सबसे ये साफ़ है कि भाजपा अगले अध्यक्ष की घोषणा नवरात्रि के शुरुआती दिनों में कर सकती है, जिससे पार्टी एक नये नेतृत्व की ओर शुभ वातावरण में आगे बढ़ सकेगी।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment