एमपीपीएससी-2024 परिणाम... इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा कायम
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने जैसे ही राज्य सेवा परीक्षा-2024 के फाइनल रिजल्ट घोषित किए वैसे ही छात्रों के साथ कई परिवारों की सालों की मेहनत भी सफल हो गई... शुक्रवार शाम आए रिजल्ट में इस बार भी महिलाओं ने बाजी मारी और टॉप-13 में से 5 महिलाओं ने सफलता पाई... मालूम हो कि 110 पदों के लिए उक्त परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें करीब 3 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया... हालांकि आरक्षण के चलते 13 फीसदी पद अभी होल्ड पर रखे हैं और आयोग ने 87 प्रतिशत पदों की पदवार सूची जारी की...
ये हैं टॉप-13 में...
आज जो रिजल्ट जारी हुए उसमें जिन टॉप-13 छात्रों के नाम शामिल हैं उसमें देवांशु शिवहरे- कुल अंक 953 (1685 अंक में से), ऋषव अवस्थी-945.50 अंक, अंकित 942 अंक, शुभम - 913 अंक, हर्षिता दवे- 893.75 अंक, रुचि जाट-891 अंक, नम्रता जैन- 890 अंक, गिरराज परिहार-859.75 अंक, स्वर्णा दिवान-833.75 अंक, विक्रमदेव सरयम-765.50 अंक, शिवानी सिरमचे-761.50 अंक, जतिन ठाकुर- 759.75 अंक, हिमांशु सोनी (716 अंक) के नाम शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment