....

तान्या मित्तल को नहीं चाहिए 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी

 तान्या मित्तल को नहीं चाहिए 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी

टीवी के सबसे कोन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट के तौर पर इन दिनों सोशल मीडिया की चर्चित पर्सनालिटी तान्या मित्तल नजर आ रही हैं। वो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं।शो में कदम रखने से पहले उन्होंने अपनी सोच, फैसले और घर में आने वाली चुनौतियों पर अमर उजाला से खुलकर बातचीत की। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा। 



सोशल मीडिया पर आपकी लाइफस्टाइल को लेकर बहुत बातें होती हैं। बिग बॉस रियल तान्या दिखाएगा या उन्हें सही साबित करेगा?

सच तो ये है कि मैं अपनी पसंद की लड़ाई लड़ती हूं, अपने दोस्तों के लिए खड़ी होती हूं और चीजों को लेकर बहुत पर्टिकुलर हूं। मेरे लाइफस्टाइल के हिसाब से कुछ लोग एडजस्ट नहीं कर पाते, इसलिए ट्रोल्स को मौका मिलता है। लेकिन मैं हमेशा अपने लिए खड़ी रहती हूं और जो भी मुझे ट्रॉल करता है, उसके इरादे ही मुझे प्रभावित नहीं करते। बिग बॉस मेरा असली चेहरा दिखाने का सबसे सही मंच है और मैं कोई फेक नहीं बनूंगी। 


अगर बिग बॉस आपको दो ऑप्शन दें - पब्लिक सिम्पथी या ट्रॉफी, आप क्या चुनेंगी?

मैं हमेशा पब्लिक सिम्पथी चुनूंगी। ट्रॉफी तो केवल शॉर्ट-टर्म जीत है, लेकिन लोगों के दिल जीतना लॉन्ग-टर्म कामयाबी है। मैं चाहती हूं कि लोग मेरे नाम से प्यार करें, मेरा आदर करें और मुझे रियल समझें। मैं शो की ट्रॉफी से नहीं, बल्कि लोगों के दिलों से जीतना चाहती हूं। 


आप कैसे याद रहना चाहती हैं - सबसे कंट्रोवर्शियल या शांत और सुलझी हुई?

मैं सिर्फ याद रहना चाहती हूं। मुझे कंट्रोवर्सी या साइलेंस की परवाह नहीं। मैं अपनी सच्चाई दिखाना चाहती हूं। लोग 48 घंटे में ड्रामा भूल जाते हैं, लेकिन जो सच है और जो आप खुद हैं, वही लंबा चलता है। बिग बॉस में मैं दिखाऊंगी कि मैं शांत भी हूं, लेकिन कभी भी दब कर नहीं बैठती।


सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं?

यह एक ड्रीम मोमेंट है। मैं पहले ही इस दिन की कल्पना कर रही थी कि किस तरह से मैं उनका सामना करूंगी। यह सिर्फ एक सेलिब्रिटी मिलना नहीं है, बल्कि यह सीखने का और अपने आप को टेस्ट करने का मौका है।


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment