....

NHM संविदाकर्मियों को भी मिलेगी ‘अनुकंपा नियुक्ति’

 NHM संविदाकर्मियों को भी मिलेगी ‘अनुकंपा नियुक्ति’

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिल सकेगा। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ की पहल पर 1 जुलाई 2025 को मिशन संचालक द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।



प्रदेश अध्यक्ष नीतू केल्दे ने बताया कि मार्च 2025 में संविदा नीति के अंतर्गत एचआर मैन्युअल में अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान शामिल किया गया था, लेकिन अमल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी हुए थे। इस मुद्दे को लेकर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मांगपत्र से सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। इसमें अनुकंपा नियुक्ति का विशेष उल्लेख था। पात्रता के अनुसार कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिल सकेगा। सभी कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment