‘पंचायत-4’ रिलीज के बाद ‘पंचायत सीजन 5’ की स्क्रिप्ट लीक
'पंचायत-4' की रिलीज से पहले जब कलाकारों से बातचीत हुई, जिसमें सीजन 5 से जुड़ी कुछ अहम बातों को पूछा गया। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात थी 'पंचायत सीजन 5' की स्क्रिप्ट का लीक होना। जैसे ही यह बात सामने आई, कि सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है, तो नीना गुप्ता हंस पड़ीं और उन्होंने भी यह बात मान ली। उन्होंने कहा, "स्क्रिप्ट लीक हो गई है। अगले सीजन के लिए तैयार हो जाओ - स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है!"
लोगों के मन में कई सवाल
सीजन 4 को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। इस पर आईएएनएस द्वारा इंटरव्यू में पूछा गया कि चुनाव कौन जीतेगा? सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी या नहीं? क्या सचिव जी अपनी परीक्षा पास कर पाएंगे?
इन सवालों के जवाब में लेखक चंदन कुमार ने कहा, "तीन सवाल तो हैं ही, लेकिन एक और बड़ा सवाल है, प्रधान जी को किसने गोली मारी? इन सभी सवालों के जवाब आपको सीजन 4 में मिलेंगे। कुछ बातें सीधी होंगी और कुछ में बड़ा ट्विस्ट होगा, जो शो को और भी दिलचस्प बना देंगे।"
0 comments:
Post a Comment