....

नाग पंचमी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, धन की तंगी से मिलेगा छुटकारा

 नाग पंचमी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, धन की तंगी से मिलेगा छुटकारा

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि अगर इस दिन पर नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाए, तो इससे साधक को महादेव की कृपा की प्राप्ति हो सकती है। बहुत ही शुभ माना गया है। इतना ही नहीं, नाग पंचमी पर नाग देवता और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से साधक को काल सर्प दोष से भी राहत देखने को मिल सकती है।



इस बार कब है नाग पंचमी?

हिंदू पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का पर्व हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल पंचमी तिथि 28 जुलाई 2025 को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 30 जुलाई 2025 को सुबह 12 बजकर 46 मिनट पर होगा। पंचांग के आधार पर इस साल यह पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा।


नाग पंचमी पर शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?


इस बार नाग पंचमी (Nag Panchami 2025) का पर्व मंगलवार 29 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन पर पूजा का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 13 मिनट से सुबह 08 बजकर 49 मिनट तक रहने वाला है। ऐसे में अगर आप इस खास तिथि पर शिवलिंग पर ये चीजें अर्पित करते हैं तो इससे आपको महादेव की असीम कृपा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं नाग पंचमी पर धन लाभ के लिए क्या चढ़ाना चाहिए।


1. दही: शिवलिंग का दही से अभिषेक करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर दही से अभिषेक करना शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे भगवान शिव की कृपा से धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।


2. शहदः भगवान शिव को शहद प्रिय है। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।


3. गंगाजलः हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मानसिक शांति मिलती है। मान्यता है कि शिवलिंग का जलाभिषेक करने से साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।


4. काले तिलः भगवान शिव को काले तिल अर्पित करने से आर्थिक उन्नति के साथ जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं। शिव पूजन में काले तिल का विशेष महत्व माना गया है।


5. गाय का घीः भगवान शिव को घी प्रिय है। मान्यता है कि शिवलिंग पर गाय का घी अर्पित करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलते हैं।


6. गन्ने का रसः नाग पंचमी के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक अत्यंत शुभ व लाभकारी माना गया है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करने से धन लाभ के योग बनते हैं और आर्थिक स्थिरता मिलती है। इसके अलावा शिवलिंग पर कच्चे दूध में चीनी मिलाकर अभिषेक करने से भी आर्थिक उन्नति मिलने की मान्यता है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment