....

झालावाड़ में स्कूल छत गिरने से 6 बच्चों की मौत

झालावाड़ में स्कूल छत गिरने से 6 बच्चों की मौत

 राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी में प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया।



जिसमें कई बच्चे मलबे में दब गए। हादसे के वक्त वहां शिक्षकों समेत करीब 32 से ज्यादा छात्र-छात्राएं मौजूद थे। अब तक 6 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।


प्रार्थना सभा के दौरान गिरी छत

यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब बच्चे प्रार्थना कर रहे थे। अचानक स्कूल भवन की छत भरभराकर गिर गई। इससे कई बच्चे और एक शिक्षक मलबे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है।


ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के वक्त अध्यापक मौके से भाग निकले उन्हें कोई चोट नहीं आई और हमारे बच्चे मलबे में दब गए।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment