....

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का चुनावी शंखनाद

 पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का चुनावी शंखनाद

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। ज्योति सिंह ने खुद सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही। ज्योति सिंह ने कहा कि किसी बड़ी पार्टी से टिकट मिला तो ठीक है वरणा मैं निर्दलीय ही चुनाव मैंदान में उतरूंगी। ज्योति सिंह एक निजी फाइनेंस कंपनी के आउटलेट उद्घाटन के दौरान ये बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि मेरा काराकाट इलाके के किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना तय है, चाहे उन्हें किसी दल का समर्थन मिले या नहीं मिले।



टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लडूंगी

क्या आपकी इस मुद्दे पर किसी राजनीतिक दल से कोई बात हुई है? इसपर ज्योति सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी की तबीयत बहुत ही खराब चल रही है। इस कारण से मैं पिछले दो माह से किसी भी राजनीतिक दल के संपर्क में नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा कि पिता जी के इलाज के चलते सियासी गतिविधियां थोड़ी कम हुई है, लेकिन मैं काराकाट की किसी एक सीट से चुनाव जरूर लडूंगी। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कोई बड़ी पार्टी से टिकट मिला तो ठीक है वरणा मैं निर्दलीय ही चुनाव लडूंगी। ज्योति पिछले एक साल से डेहरी, नोखा, बिक्रमगंज, नवीनगर, ओबरा और गोह जैसे इलाकों में सक्रिय हैं।


लोकसभा चुनाव में पति के साथ दिखी थी

पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे। लेकिन वे चुनाव हार गए थे। पवन सिंह के चुनाव प्रचार में ज्योति सिंह भी साथ साथ दिखी थी। गांव-गांव जाकर उन्होंने अपने पति के लिए वोट भी मांगा था। पवन सिंह के हार के बाद भी ज्योति निरंतर क्षेत्र में सक्रिय रही जबकि पवन सिंह मुम्बई चले गए थे।


पवन और ज्योति सिंह के संबंध

पवन सिंह और ज्योति सिंह के संबंध ठीक नही है। शादी के कुछ ही महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। यह मामला घर परिवार से बाहर निकलकर कोर्ट तक पहुंच गया है। कोर्ट में दोनों ने एक दूसरे से तलाक की अर्जी भी दे रखा है। बावजूद इसके लोकसभा चुनाव में ज्योति ने पवन के लिए जोरदार प्रचार करते दिखी थी।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment