....

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा फेरबदल

 एजबेस्टन टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा फेरबदल

भारतीय टीम के लिए इंग्‍लैंड का दौरा अब तक बहुत खराब रहा है। लीड्स टेस्‍ट में हार के साथ ही टीम इंडिया की कमियां उजागर हुई हैं। अब शुभमन गिल की अगुवाई ये टीम सभी कमियों को दूर करते हुए सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में एजबेस्‍टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग इलेवन में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान खुद इस बात के संकेत दे चुके हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि कौन कौन से खिलाडि़यों का पत्‍ता कटेगा और कौन कौन से खिलाडि़यों की प्‍लेइंग इलेवन में एंट्री होगी। आइये भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।



बल्‍लेबाजी में एक बदलाव संभव

भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट में 5 शतक के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बल्‍लेबाजी विभाग में एक बदलाव संभवना बन रही है। साई सुदर्शन को बाहर कर उनकी जगह तीन नंबर पर करुण नायर को उतारा जा सकता है। साई सुदर्शन पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे और दूसरे पारी सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। वह लीड्स में बल्‍लेबाजी के दौरान असहज नजर आ रहे थे। जबकि यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए थे। ऐसे में बल्‍लेबाजी में और बदलाव की गुंजाइश नहीं है।


ऑलराउंडर्स में हो सकते हैं 2 बदलाव

टीम इंडिया के ऑलराउंड विभाग में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश रेड्‌डी को मौका मिल सकता है। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है, उन्‍हें रवींद्र जडेजा की जगह खिलाया जा सकता है। लीड्स में ये दोनों ही असफल रहे थे और भारत की दोनों पारियां कोलैप्‍स हो गई थीं। पहली पारी में आखिरी 6 विकेट महज 41 रन और दूसरी पारी में आखिरी 5 विकेट 31 रन पर गिर गए थे।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment