....

सरकार की इस योजना में करें आवेदन, महज 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये का बीमा कवर

 सरकार की इस योजना में करें आवेदन, महज 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये का बीमा कवर

केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा देश में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में एक स्कीम का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब और असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत कम प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है। कई बार देखने को मिलता है कि किसी गरीब परिवार में जब मुखिया की दुर्घटनावश मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता तो इस स्थिति में परिवार के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। परिवार के ऊपर आर्थिक स्तर पर कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं। गरीब और असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी। 



प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत आपको 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। स्कीम के अंतर्गत बीमाधारक की अगर किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। 


सरकार की इस योजना में 18 से लेकर 70 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम की बीमा कवर की अवधि 1 जून से 31 मई एक वर्ष के लिए होती है। स्कीम के अंतर्गत अगर बीमाधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। 


पूर्ण रूप से विकलांग होने पर जैसे दोनों आंख, दोनों हाथ या दोनों पैर खो देने पर 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। वहीं अगर बीमाधारक दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो इस स्थिति में 1 लाख रुपये दिए जाते हैं। आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। 


इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट का होना जरूरी है। इस योजना में आपको ऑटो डेबिट फैसिलिटी मिलती है। अगर खाते में पॉलिसी को रिन्यू कराते समय पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो इस स्थिति में आपकी पॉलिसी को रद्द कर दिया जाएगा। 

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment