ऑस्ट्रेलिया ने ईरान में किया अपना दूतावास बंद
ईरान और इजरायल युद्ध (Iran Israel War) का आज आठवां दिन है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सैन्य संघर्ष को देखते हुए तेहरान स्थित अपना दूतावास अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मेंत्री पेनी वोंग ने कहा कि हमने तेहरान स्थित दूतावास को बंद करने का फैसला बहुत सोच-समझ कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दूतावास में कार्यरत सभी अधिकारियों को तत्काल ईरान छोड़ने को कहा है। ईरान में करीब 2000 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक व उनके परिजन मौजूद हैं, जो सैन्य संघर्ष के बीच तेहरान छोड़ना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया से पहले बुल्गारिया, चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड भी अपना दूतावास बंद कर चुके हैं।
अब्बास अरागची की हत्या की कोशिश नाकाम की
ईरानी मीडिया ने दावा किया कि यूरोप में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची को मारने की साजिश रची गई। इजरायल ने ईरानी विदेश मंत्री को मारने की साजिश रची। ईरानी सुरक्षा एजेंसियों ने इजरायल के मंसूबे को नाकाम कर दिया। मंत्री के सालाहकार मोहम्मद हुसैन रंजबरान ने कहा कि अगर वतन के अज्ञात सिपाहियों की सतर्कता न होती, तो कुछ दिन पहले यह घिनौनी इजरायली साजिश तेहरान को नुकसान पहुचाती, लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि यह नाकाम रही।
यूरोपीय देशों के विदेश मंत्री से करेंगे बातचीत
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची के साथ 3 यूरोपीय देशों के विदेश मंत्री बातचीत करेंगे। यह बातचीत जंग रोकने और न्यूक्लियर डील पर होगी। ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट और जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल अपने ईरानी समकक्ष अरागची से बातचीत करेंगे। इस बैठक में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास भी हिस्सा लेंगे।
ईरान के उत्तरी औद्योगिक शहर रश्त में विस्फोट
ईरान के उत्तरी औद्योगिक शहर रश्त के बाहरी हिस्सों से विस्फोट की खबरें सामने आ रही हैं। ईरानी समाचार एजेंसी फार्स ने रिपोर्ट किया है कि लोरेस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने वाले 16 एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
0 comments:
Post a Comment