19 जून को अतंरिक्ष की उड़ान भरेंगे ग्रुप कैप्टन शुक्ला
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) और एलन मस्क की कंपनी SpaceX के बीच हाल ही में एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद शुभाशुं शुक्ला के स्पेस मिशन की नई तारीख सामने आ गई है। शुभांशु 19 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे।
लिक्विड ऑक्सीजन लीक के कारण टली यात्रा
शुभांशु शुक्ला की उड़ान 10 जून को टल गई। फाल्कन 9 रॉकेट में ऑक्सीजन लीकेज के कारण उड़ान को टालना पड़ गया था। वैज्ञानिकों ने कहा कि रॉकेट के बूस्टर में लीक पाया गया। इस वजह से लॉन्च को रोकना पड़ा। इसके बाद इसरो, एक्सिओम और स्पेस एक्स के वैज्ञानिकों ने समस्या का हल निकाला। एक्सिओम ने कहा कि लीक की मरम्मत पूरी हो गई है। रॉकेट के बूस्तर को फिर जांचा गया। अब यह सुरक्षित है।
एक्सिओम स्पेस ने नासा (NASA) के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जेवेदा सर्विस मॉड्यूल में एक दवाब की असामान्यता की जांच शुरू की है। यह मॉड्यूल रूस का हिस्सा है। हाल ही में इसकी मम्मत की गई थी। एक्सिओम ने कहा कि हम नासा के साथ मिलकर इसकी समस्या का हल निकाल रहे हैं। अभी तक कोई खतरा नहीं है, लेकिन सावधानी बरती जा रही है।
0 comments:
Post a Comment