होलाष्टक के दौरान कौन सी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए
नई चीजों को न खरीदें: होलाष्टक के दिनों में नया सामान जैसे कि कपड़े, घरेलू वस्तुएं, गाड़ी, सोना, चांदी आदि नहीं खरीदने चाहिए। इस समय में नए सामान की खरीदारी से माना जाता है कि व्यक्ति को आर्थिक संकट या दुखों का सामना करना पड़ सकता है।
नए मकान को न खरीदें: होलाष्टक के दिनों में नया मकान भी नहीं खरीदना चाहिए। यहान तक कि नए मकान से जुड़ा किसी भी प्रकार का लेनदेन तक नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, खरीदे हुए प्लाट पर नए मकान का निर्माण भी शुरू नहीं करना चाहिए।
पूजा सामग्री को न खरीदें: यूं तो होलाष्टक में पूजा-पाठ करना श्रेष्ठ माना जाता है लेकिन इन 8 दिनों में शादी, विशेष अनुष्ठान, संकल्पित यज्ञ आदि करने से बचना चाहिए और साथ ही इससे जुड़ी पूजा सामग्री भी नहीं खरीदनी चाहिए, नहीं तो इसका फल नहीं मिलता है।
निवेश या लेनदेन न करें: होलाष्टक के दौरान अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें क्योंकि इससे आपको धन हानि हो सकती है और निवेश में लगाया हुआ पूरा पैसा डूब सकता है। घर की आर्थिक स्थिति भयंकर रूप से बिगड़ सकती है।
0 comments:
Post a Comment