महेश्वर, मांडू और दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ने की योजना
मध्य प्रदेश में नदी पर्यटन में क्रूज से सवारी के साथ दो ज्योतिर्लिंग, ऐतिहासिक नगरी मांडू और धार्मिक नगरी महेश्वर को भी जोड़ने की योजना तैयार की गई है। गुजरात से क्रूज से आने वाले पर्यटकों को मेघनाद घाट से सड़क मार्ग से महेश्वर होते हुए ओंकारेश्वर में स्टैच्यू ऑफ वननेस और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाने के बाद उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद मांडू होते हुए मेघनाद घाट वापस लाने की योजना है।
0 comments:
Post a Comment