....

छावा’ के आगे पस्त हुई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’

 ‘छावा’ के आगे पस्त हुई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’

इस वक्त सिनेमाघरों में दो फिल्में चल रही हैं, जिनपर दर्शकों की निगाहें टिकी हुई हैं। एक ओर विक्की कौशल की फिल्म छावा है और दूसरी ओर अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी। इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी चर्चा में है।



इन्होंने मंगलवार को कितना कलेक्शन किया और कौन-किस पर भारी पड़ा, चलिए आपको बताते हैं।

छावा को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो चुके हैं। 12वें दिन इसने 18 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कुल कमाई (इंडियन बॉक्स ऑफिस) 363.25 करोड़ रुपये हो गई है। छावा के पहले वीकेंड का कलेक्शन 219.25 करोड़ रुपये था। 

छावा में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की बायोपिक है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने इसे 130 करोड़ के बजट में तैयार किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि शिवरात्री की छुट्टी के साथ इस फिल्म की कमाई में और उछाल आने की संभावना है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment