ग्रुप B के सेमीफाइनल की रेस हुई रोमांचक
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं और 2 सेमीफाइनल की टीमें तय हो गई हैं, तो 2 ही टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हुई हैं। या यूं कहा जाए कि ग्रुप A का समीकरण साफ हो गया है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने अंतिम 4 में जगह बना ली है तो डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। साथ ही बांग्लादेश की उम्मीदें भी टूट चुकी हैं। हालांकि ग्रुप B से अब तक एक भी टीम अगले दौर में जगह नहीं बना पाई हैं। मंगलवार को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले जाने वाले मुकाबले के रद्द हो जाने के बाद ग्रुप B के सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गई।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की और इंग्लैंड सहित पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। आईसीसी इवेंट में इससे पहले 345 रन से ज्यादा चेज नहीं हुआ था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन के लक्ष्य को हासिल कर बड़ी जीत हासिल की। हालांकि दूसरा मुकाबला उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश की वजह से धुल गया, जिसकी वजह से उन्हें एक अंक से संतोष करना पड़ा। तीसरे मुकाबले में उनका सामना अब अफगानिस्तान से होगा, जिसने आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में इनके पसीने छुड़ा दिए थे। हालांकि दोनों टीमों की हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे बड़ी दावेदार है।
0 comments:
Post a Comment